राजनीतिक दबाव में सील हुआ होम-स्टे, परिवार बेघरपीड़ित ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, आमरण अनशन की चेतावनी



राजनीतिक दबाव में सील हुआ होम-स्टे, परिवार बेघर
पीड़ित ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, आमरण अनशन की चेतावनी

रतनपुर | बिलासपुर
रतनपुर नगर में शासन की होम-स्टे योजना के तहत संचालित “राम दरबार अतिथि निवास” को कथित राजनीतिक दबाव में सील किए जाने का मामला सामने आया है। इस कार्रवाई से संचालक देव कुमार थवाईत का पूरा परिवार बेघर हो गया है।
पीड़ित ने जिला कलेक्टर बिलासपुर को दिए ज्ञापन में बताया कि उनके पास नगर पालिका का वैध गुमास्ता लाइसेंस है और होम-स्टे का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया था। आरोप है कि पड़ोसी राजू शर्मा व स्वीटी शर्मा ने व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते बार-बार शिकायत कर प्रशासन पर दबाव बनवाया।
देव कुमार का कहना है कि 09 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री आगमन का हवाला देकर तहसीलदार रतनपुर द्वारा उनके होम-स्टे को सील कर दिया गया, जबकि समान खामियों वाले अन्य होटलों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सीलिंग के बाद परिवार भय और मानसिक तनाव में है। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे 21 जनवरी 2026 से आमरण अनशन पर बैठेंगे।
मामले ने प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को राहत देता है या मामला आंदोलन का रूप लेता है।

Post a Comment

0 Comments