खैरा से परमेश्वर मानिकपुरी की खबर
खैरा (कोटा)। ग्राम पंचायत खैरा में 26 दिसंबर 2025 को परंपरागत मड़ई राउत बाजार एवं रावत नाच महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण संस्कृति, लोकनृत्य और सामाजिक एकता की सुंदर झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री हरि शंकर यादव जी, जनपद सदस्य कोटा रहे। ग्राम पंचायत की ओर से उनका श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्री रेवा राम पोर्ते, उपसरपंच सुश्री सुक्रिता पोर्ते सहित पंचायत के पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मंच पर उपस्थित पंचगणों में श्रीमती सतरूपा आमों, श्रीमती हेमलता पोर्ते, श्रीमती चंद्रशिला पोर्ते, श्रीमती रामायण बाई मरावी, श्रीमती माहेश्वरी आमों, श्री देव चरण राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
रावत नाच महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि श्री हरि शंकर यादव जी भी लोकनृत्य की धुन पर झूम उठे, जिससे कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया। उन्होंने यादव समाज सहित सभी ग्रामीणों के उत्साहवर्धन में अपना सहयोग प्रदान किया और इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को ग्रामीण परंपरा की पहचान बताया।
कार्यक्रम के समापन पर ग्राम पंचायत खैरा एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को ऐतिहासिक और सफल बताया गया।
0 Comments