अज्ञात वाहन की चपेट में आई युवती की मौत, सुबह परिजनों को दी गई सहायता राशि

अज्ञात वाहन की चपेट में आई युवती की मौत, सुबह परिजनों को दी गई सहायता राशि

रतनपुर से संतोष सोनी चिट्टू 

रतनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 1 जोगीअमराई में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत युवती पुष्पांजलि पाव के मामले में प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित सहायता प्रदान की गई।

घटना रात्रि समय घटित होने के कारण तहसीलदार शिल्पा भगत मौके पर तत्काल नहीं पहुंच सकीं। इसके पश्चात आज सुबह तहसीलदार शिल्पा भगत ने मृतिका के परिजनों से मुलाकात कर शासन की ओर से ₹25,000 (पच्चीस हजार रुपये) की तात्कालिक अनुदान/मुआवजा राशि प्रदान की।

इसी दौरान यह कार्यभार संभाल रहे रियाज खोखर द्वारा भी मानवीय पहल करते हुए ₹5,000 (पांच हजार रुपये) की अतिरिक्त सहायता राशि पीड़ित परिवार को दी गई।

उल्लेखनीय है कि मृत युवती पुष्पांजलि पाव SBI कियोस्क में कार्यरत थीं और ड्यूटी समाप्त कर घर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वर्तमान में रतनपुर पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को आगे भी समुचित सहायता देने की मांग की है।

— CG Voice Express News | रतनपुर

Post a Comment

0 Comments