मुंगेली—डायलिसिस मरीज से धमकी-गाली-गलौज का मामला गरमाया, मामा के फोन के बाद पुलिस अलर्ट, पड़ोसी भागे थाने
मुंगेली।
सोनारपारा में किडनी मरीज रविकांत सोनी से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना 23 नवंबर की शाम की है, जब रतनपुर से इलाज करवाकर लौटे रविकांत जैसे ही अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे, तभी पड़ोसी प्रवीण सोनी और उसकी पत्नी दीक्षा यादव ने पुरानी रंजिश के चलते गंदी-गंदी गालियां देते हुए धमकाना शुरू कर दिया।
इसी बीच जब इस झगड़े की जानकारी रविकांत के मामा और उनके परिवार को लगी, तो उन्होंने तुरंत स्थिति की गंभीरता समझते हुए मुंगेली पुलिस कंट्रोल रूम (9479193044) में शिकायत दर्ज कराई।
सूत्रों के अनुसार, कंट्रोल रूम से कार्रवाई की भनक पड़ोसियों को लगते ही आरोपित प्रवीण सोनी दंपत्ति घबराकर सीधे थाने पहुंच गए, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे डायलिसिस मरीज के साथ इस तरह की धमकी और मानसिक प्रताड़ना “शर्मनाक और अमानवीय” है। मामले को लेकर मोहल्ले में नाराजगी के साथ-साथ पुलिस की अगली कार्रवाई पर नजरें टिकी हैं
0 Comments