रतनपुर थाना क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बिना किसी मेडिकल डिग्री और लाइसेंस के इलाज करने वाले इन फर्जी डॉक्टरों का अब कॉल रिकॉर्डिंग के ज़रिए सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
वायरल हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग में एक झोला छाप डॉक्टर खुद कबूल करता सुनाई दे रहा है —
“हाँ, मैं इलाज करता हूँ… करोना काल में मैंने कई लोगों की जान बचाई थी।”
यह कबूलनामा सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने सवाल उठाया —
क्या झोला छाप डॉक्टरों को अब कानूनी छूट मिल गई है?
क्या प्रशासन अब भी आंख मूंदे बैठे रहेगा?
ग्रामीणों ने बताया कि यह डॉक्टर गाँव-गाँव घूमकर इंजेक्शन और दवाइयाँ देता है, जबकि उसके पास न मेडिकल डिग्री है न कोई पंजीकरण। अब ग्रामीणों ने ठान लिया है कि इस डॉक्टर सहित सभी झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत थाने और स्वास्थ्य विभाग में देंगे।
“कॉल रिकॉर्डिंग ने खोला झोलाछाप का पोल, अब देखना है प्रशासन क्या करता है?”
रतनपुर से CG Voice Express News
0 Comments