माँ कृष्णा ट्रेडर्स के विश्वकर्मा जयंती आयोजन में रक्तदान शिविर बना प्रेरणा स्रोत, अग्रवाल परिवार ने की पहल

 माँ कृष्णा ट्रेडर्स के विश्वकर्मा जयंती आयोजन में रक्तदान शिविर बना प्रेरणा स्रोत, अग्रवाल परिवार ने की पहल

रतनपुर, 17 सितंबर — माँ कृष्णा ट्रेडर्स, रतनपुर में आयोजित 22वें विश्वकर्मा जयंती महोत्सव में इस वर्ष भी भक्ति, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का सुंदर समागम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत अजय लास्कर ग्रुप द्वारा आयोजित जस गीत-जगराता और ऋषिकेश से पधारे ब्रह्मचारी आनंद जी महाराज के दुर्लभ सत्संग से हुई।


विशेष आकर्षण रहा रक्तदान शिविर, जिसमें 22 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर सामाजिक सेवा में अपना योगदान दिया। इस पुनीत कार्य की शुरुआत सबसे पहले माँ कृष्णा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर श्री अशोक अग्रवाल के भाई राजेश अग्रवाल, उनकी पत्नी (भाभीजी) और परिवारजनों ने रक्तदान कर की। उनके इस प्रेरणादायक कदम से अन्य लोगों में भी उत्साह जागा और रक्तदान शिविर को अभूतपूर्व सफलता मिली।


श्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि

“हमारे लिए यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक दायित्व भी है। पिछले 22 वर्षों से हम यह परंपरा निभा रहे हैं जिसमें राज मिस्त्री, ठेकेदार और आमजन को टी-शर्ट, उपहार भेंट किए जाते हैं, साथ ही सेवा के कार्य भी किए जाते हैं।”


इस आयोजन में जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी का भी विशेष सहयोग रहा।

विश्वकर्मा जयंती के इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब धर्म और सेवा एक साथ चलें, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। अग्रवाल परिवार की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया।


Post a Comment

0 Comments