नए थानेदार की तैनाती के बाद रतनपुर क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात, दिनदहाड़े 50 हजार की नकदी छीनी गई

नए थानेदार की तैनाती के बाद रतनपुर क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात, दिनदहाड़े 50 हजार की नकदी छीनी गई

रतनपुर (भरारी), 6 सितंबर: रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरारी निवासी रामनारायण ताम्रकार दिनदहाड़े लूट का शिकार हो गए। शनिवार को यह घटना तब हुई जब वे भारतीय स्टेट बैंक, लखराम शाखा से ₹50,000 की नकदी निकालकर अपने घर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 3 से 4 बजे के बीच रामनारायण जब सरवनदेवरी स्थित देशी शराब दुकान के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रास्ता पूछने के बहाने रोका। जैसे ही उन्होंने वाहन की गति धीमी की, बदमाशों ने उनके दोपहिया वाहन के हैंडल पर रखा बैग झपट लिया जिसमें नकदी रखी हुई थी और तेज रफ्तार में भाग निकले


अचानक हुई इस वारदात से रामनारायण स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत रतनपुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू की।

पुलिस द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि बदमाश पीड़ित का पीछा कर रहे थे या मौके का फायदा उठाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।


इस लूट की घटना ने क्षेत्र में दहशत और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। स्थानीय नागरिकों में दिनदहाड़े हुई इस लूट को लेकर गहरी चिंता है। वहीं, नए थानेदार की नियुक्ति के बाद इस प्रकार की वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।


पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।


Post a Comment

0 Comments