खूंटाघाट जलाशय के गेट 3 अगस्त को खोले जाएंगे

खूंटाघाट जलाशय के गेट 3 अगस्त को खोले जाएंगे

जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, किसानों को मिलेगा राहत

रतनपुर/बिलासपुर जिले के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है। खूंटाघाट जलाशय के गेट 3 अगस्त को खोले जाएंगे, जिससे खरीफ सीजन की सिंचाई व्यवस्था को गति मिलेगी। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने की।


निर्णय के अनुसार, बाई तट मुख्य नहर से 100 क्यूसेक और दाई तट मुख्य नहर से 50 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा।

बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मधुचंद्रा ने जिले के प्रमुख जलाशयों की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि:


  • खारंग जलाशय में 106.76%
  • अरपा भैंसाझार में 20.06%
  • घोंघा जलाशय में 101.89% जल भराव है।

लघु जलाशयों की बात करें तो:

  • खारंग संसाधन के 50 जलाशयों में 81.63%
  • कोटा संभाग के 36 जलाशयों में 91.33%
  • पेण्ड्रा संभाग के 17 जलाशयों में 83.87% जल संग्रहित है।

इस खरीफ मौसम में जिले में 1,25,181 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने जल संरक्षण और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जलाशयों और बांधों के पास आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम करने को भी कहा। बैठक में खाद-बीज की उपलब्धता, वितरण और फसलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की गई।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री संतोष दुबे, अरपा भैंसाझार के ईई श्री डी. जायसवाल, कृषि उपसंचालक श्री पी.डी. हथेश्वर, सिंचाई विभाग के सभी एसडीओ और सब इंजीनियर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments