रतनपुर नगर पालिका को मिलेगा नया कार्यालय भवन, 1.68 करोड़ की स्वीकृति नया भवन कहां बनेगी ये भी जाने

रतनपुर नगर पालिका को मिलेगा नया कार्यालय भवन, 1.68 करोड़ की स्वीकृति नया भवन कहां बनेगी ये भी जाने

बिलासपुर, 27 जून 2025।
रतनपुर नगर पालिका क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रतनपुर नगर पालिका के लिए नए कार्यालय भवन के निर्माण हेतु 1 करोड़ 67 लाख 70 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है।

इस प्रस्ताव को राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव की मंजूरी के बाद अंतिम रूप दिया गया। इसके बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालनालय द्वारा अधोसंरचना मद से इस राशि की स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है।

निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक-15, जूनाशहर स्थित मिनी आईटीआई के सामने प्रस्तावित स्थल पर किया जाएगा। यह नया कार्यालय भवन न केवल नगर पालिका के प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुचारू बनाएगा, बल्कि आम नागरिकों को भी बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

नए भवन के निर्माण से रतनपुर नगर में नगरीय विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments