तिल्द नेवरा नगर पालिका में पानी की भीषण किल्लत, मोटर पंप जलने का हवाला—जनता प्यास से बेहाल


तिल्दा नेवरा नगर पालिका में पानी की भीषण किल्लत, मोटर पंप जलने का हवाला—जनता प्यास से बेहाल

तिल्दा नगर पालिका क्षेत्र के रहवासी इन दिनों पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। लगातार चार दिनों से इलाके में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायत किए जाने पर नगर पालिका की ओर से सिर्फ यह कहा जा रहा है कि मोटर पंप जल गया है।

जनता का सवाल है—क्या इतनी बड़ी आबादी वाले शहर में एक भी वैकल्पिक मोटर पंप नहीं है? क्या प्रशासन के पास ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे आपात स्थिति में पानी की आपूर्ति बहाल की जा सके?

स्थिति तब और भी विकट हो गई जब शादी-ब्याह के इस सीजन में बाहर से आए मेहमानों को भी पानी के लिए तरसना पड़ा। कई परिवारों ने बताया कि शादियों में पानी की किल्लत के कारण मेहमानों को भारी असुविधा हुई है और वे नगर पालिका की व्यवस्था से बेहद नाराज़ हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पीने तक का पानी नसीब नहीं हो रहा, और मजबूरन उन्हें दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि तत्काल वैकल्पिक मोटर पंप या टैंकर के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

तिल्दा जैसे विकसित हो रहे शहर में इस तरह की लापरवाही लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। सवाल यह है कि आखिर कब तक जनता इस उपेक्षा का शिकार होती रहेगी?

Post a Comment

0 Comments