तिल्दा नेवरा: पिछले 24 घंटों में अब तक नहीं मिली बिजली। हर 10 मिनट में बत्ती गुल, गर्मी से बेहाल और शादी की व्यवस्था ध्वस्त।
तिल्दा नेवरा, नेवरा में बिजली की आंख-मिचौनी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। हर 10 मिनट में बिजली कट रही है, कभी-कभी तो बिना किसी पूर्व सूचना के 24 घंटे तक बिजली गायब हो जा रही है। लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे फ्रिज, टीवी, कूलर और एसी को भी बेकार कर दिया है।
भीषण गर्मी और शादी-ब्याह के सीजन में यह समस्या लोगों के लिए दोहरी मुसीबत बन गई है। दिन में जहां गर्मी से लोग बेहाल हैं, वहीं रात में बार-बार कटौती से नींद तक पूरी नहीं हो पा रही।
स्थानीय निवासी जताते हैं नाराजगी
इनका कहना है कि वे कई बार बिजली विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। व्यापारियों का कहना है कि बिजली न रहने से उनका काम प्रभावित हो रहा है, वहीं शादी समारोहों में भी अंधेरा छा गया है।
एक निवासी की टिप्पणी:
"बिजली कब आएगी, कब जाएगी कोई भरोसा नहीं। ऐसा लग रहा है जैसे बिजली विभाग सो रहा है," — रमेश साहू, वार्ड नंबर 8 के निवासी।
जनता की मांग-
लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन से मांग की है कि तत्काल स्थायी समाधान किया जाए। साथ ही बिना सूचना बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
और शादी जैसे कार्यक्रमों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।
0 Comments