मेकाहारा में पत्रकारों से बदसलूकी का मामला: दबंग बाउंसरों की गुंडागर्दी, संचालक वसीम समेत तीन गिरफ्तार
रायपुर, 26 मई 2025 — राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) में रविवार देर रात पत्रकारों के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी का मामला गरमा गया है। घायल युवक की खबर संकलन करने पहुंचे पत्रकारों से पहले बाउंसरों ने अभद्रता की और फिर हाथापाई की। हालात तब बिगड़े जब बाउंसर एजेंसी का संचालक वसीम बाबू अपने साथियों के साथ हथियार लेकर मौके पर पहुंचा और खुलेआम पत्रकारों को धमकाया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
सूत्रों के अनुसार, एक चाकूबाजी में घायल युवक की रिपोर्टिंग के लिए कुछ चैनलों के रिपोर्टर मेकाहारा पहुंचे थे। तभी वहां तैनात बाउंसरों ने उन्हें कवरेज से रोका। जब पत्रकारों ने विरोध किया, तो धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू हो गई। खास बात यह कि घटना के वक्त अस्पताल परिसर में पुलिस मौजूद थी, लेकिन फिर भी बाउंसरों का दुस्साहस जारी रहा।
पिस्तौल लेकर पहुंचा वसीम, महिला सुरक्षाकर्मियों से भी बदसलूकी
घटना के बाद रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी और पत्रकार बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। तभी बाउंसर एजेंसी का संचालक वसीम बाबू अपने साथियों के साथ पिस्तौल लहराते हुए पहुंचा और पत्रकारों को धमकाया। उसने वहां तैनात महिला सुरक्षा कर्मियों से भी बदसलूकी करते हुए जबरन गेट से बाहर धकेल दिया।
पुलिस की सुस्ती के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा
घटना के तीन घंटे बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होते देख पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर विरोध जताया। दबाव के बाद मौदहापारा थाना पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर वसीम बाबू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वसीम के घर से पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री का सख्त संदेश
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा,
“पत्रकारों से बदसलूकी करने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ ऐसा बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
वहीं, मेकाहारा के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि बाउंसर एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और भविष्य में मीडिया की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस घटना ने खड़ा किया बड़ा सवाल
मेकाहारा की इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मीडिया संस्थानों ने मांग की है कि अस्पतालों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर कवरेज में अवरोध या धमकी की घटनाओं पर त्वरित व सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्य बिंदु:
- पत्रकारों से मारपीट, धमकी व बदसलूकी के आरोप में वसीम बाबू समेत तीन गिरफ्तार
- वसीम के पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद
- पुलिस की लापरवाही पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया
- स्वास्थ्य मंत्री और प्रशासन ने दिए सख्त कार्रवाई के संकेत।
0 Comments