मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा झोलाछाप डॉक्टर का क्लिनिक, ग्रामीणों की जान से हो रहा खिलवाड़

मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा झोलाछाप डॉक्टर का क्लिनिक, ग्रामीणों की जान से हो रहा खिलवाड़

रतनपुर, कलमीटार (सिलदहा)रतनपुर क्षेत्र से सटे एक ग्राम में मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के नाम से सत्यजीत गोलदार नामक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा क्लिनिक संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के ग्रामीणों का इलाज कर रहा है और उन्हें भ्रमित कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्लिनिक के कारण विगत एक वर्ष पूर्व एक महिला की जान भी जा चुकी है। उस समय रतनपुर के तहसीलदार द्वारा क्लिनिक को सील कर दिया गया था, लेकिन कुछ समय बाद फिर से यह अवैध गतिविधि शुरू हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त क्लिनिक में न तो किसी प्रकार की मेडिकल डिग्री धारक डॉक्टर हैं, न ही आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण। केवल दवाइयों की बिक्री के बहाने यह झोलाछाप डॉक्टर गंभीर बीमारियों का इलाज करने का दावा करता है और मरीजों से भारी भरकम फीस वसूल करता है।

इस अवैध क्लिनिक को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।

Post a Comment

0 Comments