आरती के समय शिव मंदिर के बाहर बैठती है गाय, भक्तों में आस्था

आरती के समय शिव मंदिर के बाहर बैठती है गाय, भक्तों में आस्था

बलौदा बाजार /बलौदाबाज से लगभग 11 किलोमीटर ग्राम अर्जुनी (भाटापारा) के मोहल्ले के अंदर स्थित सोनारपारा में मोहल्ले के शिव मंदिर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन ठीक आरती के समय एक गाय मंदिर के बाहर आकर बैठ जाती है। यह नजारा भक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र बन गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह गाय हर दिन संध्या आरती से कुछ समय पहले मंदिर के पास आकर बैठती है और पूरे विधि-विधान से संपन्न होने वाली आरती के दौरान वहीं बनी रहती है। आरती समाप्त होने के बाद ही वह वहां से चली जाती है।
भक्तों का मानना है कि यह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि भगवान शिव की कृपा और चमत्कार का संकेत है। मंदिर के गांव वाले ने बताया कि यह गाय काफी समय से इसी प्रकार नियमित रूप से आरती के समय आती है, जिसे देखने के लिए अब दूर-दूर से श्रद्धालु आने लगे हैं।
गांव के लोगों ने इसे आस्था का प्रतीक मान लिया है और अब मंदिर में आने वाले भक्तगण इस दृश्य को देखने के लिए विशेष रूप से संध्या आरती के समय एकत्रित होते हैं। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments