रतनपुर -- पेंड्रा नेशनल हाइवे संकेतक बोर्डों (साइन बोर्ड) का न होना बेहद खतरनाक और दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है,

रतनपुर -- पेंड्रा नेशनल हाइवे संकेतक बोर्डों (साइन बोर्ड) का न होना बेहद खतरनाक और दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है,



सड़क निर्माण में संकेतिक बोर्ड नही लगाने से हो रहे हादसे जिम्मेदार कौन।

रतनपुर -- नेशनल हाइवे द्वारा रतनपुर से पेंड्रा तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे लोगों को सड़क के लागत की जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे ठेकेदार निर्माण कार्य में मनमानी कर रहा है।

     नेशनल हाइवे द्वारा रतनपुर से पेंड्रा तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है 
प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। जबकि कोई भी शासकीय कार्य प्रारंभ करने से पहले वहां पर कार्य का नाम, सड़क की लंबाई, प्रशासनिक स्वीकृति राशि, अनुबंधक का नाम, अनुबंध क्रमांक, दर, कार्य प्रारंभ एवं कार्य पूर्ण होने की तारीख, उपअभियंता का नाम एवं मोबाइल नंबर, कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्रदर्शित करना होता है ताकि निर्माण कार्य में पारर्दर्शिता बनी रहे और लोग गड़बड़ी की शिकायत संबंधित अधिकारी से कर सकें। मगर यहां तकनीकी विवरण का कोई भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है। सड़क में पुल पुलिया, सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य के बारे ग्रामीणों को पता ही नहीं कौन से विभाग का है , कितनी लागत राशि से सड़क बन रही है और कहां से कहां तक सड़क बनना है।

सड़क निर्माण में संकेतिक बोर्ड नही लगया गया ----- ----

सड़क निर्माण के दौरान संकेतक बोर्डों (साइन बोर्ड) का न होना बेहद खतरनाक और दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है, क्योंकि इससे ड्राइवरों को सड़क की स्थिति, दिशा और संभावित खतरों के बारे में पता नहीं चलता. संकेतक बोर्ड ड्राइवरों को सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य, गड्ढों, या अन्य खतरों के बारे में सूचित करते हैं.वे ड्राइवरों को सही दिशा में ले जाते हैं और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करते हैं.। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान न देना समझ से परे है ।



क्या कहते है जिम्मेदार------ इस सम्बंध में नेशनल हाइवे विभाग के इंजीनियर शर्मा का कहना है कि जहाँ से सड़क बनने को शुरुआत हुई है वहाँ पर जगह ही नही है सूचना बोर्ड लगाने के लिये इसलिये नही लग पाया है फिर भी ठेकेदार को बोला गया है आसपास कहि भी लगा ने को ।

Post a Comment

0 Comments