रतनपुर थाना क्षेत्र में जुए का खेल जोरों पर, जंगल में चल रहा 52 पत्ती का फड़ – पुलिस अनजान या जानबूझकर अंजान?
रतनपुर थाना क्षेत्र में जुए का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जंगल के भीतर हर रोज़ 2 बजे से शाम 7 बजे तक 52 पत्ती (ताश) का फड़ जमकर चल रहा है। क्षेत्र के कुछ शातिर लोग इस अवैध गतिविधि को संचालित कर रहे हैं, जहां भारी रकम का लेन-देन हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई नया मामला नहीं है, बल्कि काफी समय से यह खेल चल रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि सब कुछ खुलेआम होने के बावजूद पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या पुलिस इस गतिविधि से अनजान है या फिर जानबूझकर आंखें मूंदे हुए है?
जुए की लत से कई परिवार बर्बादी की कगार पर हैं। लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह पूरे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
क्या रतनपुर पुलिस अब जागेगी, या फिर जंगल में चलता यह फड़ यूं ही फलता-फूलता रहेगा?
0 Comments