रतनपुर। राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत अपने बच्चों का दाखिला कराने की कोशिश कर रहे गरीब परिवारों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रतनपुर नगरपालिका द्वारा गरीबी रेखा सर्वे सूची (BPL सूची) उपलब्ध नहीं कराई जा रही, जिससे पालक दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
नगरपालिका के इस रवैये के कारण कई अभिभावकों के बच्चों का एडमिशन लटक गया है। पालकों का कहना है कि बिना इस सूची के वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि भी नजदीक आ रही है।
नगरपालिका के राजस्व उपनिरीक्षक शुभ यादव ने सूची देने से किया इनकार
1,जब पालक,महामाया पर निवासी ने इस बारे में नगरपालिका से संपर्क किया, तो उन्हें सूची देने से इनकार कर दिया गया। कहा गया कि जब तक मकान टैक्स नहीं पताओगे तब तक नहीं दिया जाएगा।
2,वहीं पालक शंकर सोनी ने सूची निकलवाने की आवेदन किया तो उन्हें भी टैक्स पटाने की बात कही गई और देने से किया इनकार।
जहां सरकार गरीब परिवार को मुफ्त पढ़ाई के लिए योजना बनाई है,किसी भी प्रकार की किसी बच्चे को पढ़ाई में बाधा न आय,दाखिला से वंचित न हो। वही रतनपुर नगर पालिका में ऐसे नियम बनाकर गरीब बच्चों को एडमिशन में वंचित करने में लगे है।
पालकों की मांग
पालकों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द BPL सूची जारी करे, ताकि उनके बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिल सके। यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
मुझे इसकी जानकारी नहीं है मै TL की मीटिंग में हु कल बात करेंगे।
खेल कुमार पटेल
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
(रतनपुर से चिट्टू सोनी)
0 Comments