अधजले लाश की गुत्थी सुलझी,हत्या कर फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता ।
डॉग स्क्वॉड एवं एफएसएल की टीम के तत्काल मौके पर पहॅुचने से आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता।
पुलिस द्वारा 24 घंटे संदेही के संभावित स्थान पर सतत् निगरानी रखने के कारण हुआ आरोपी गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपी –
1. ओमप्रकाश ऊर्फ कोंदा खैरवार पिता कोमल खैरवार उम्र 19 वर्ष निवासी धनवार मोहल्ला, सॉधीपारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
रतनपुर/ 28.फरवरी 2025 को प्रार्थी रामकिशोर की सूचना पर, कि सॉधीपारा पहाड़ी के नीचे इसके भाई सूरज खैरवार को कोई अज्ञात व्यक्ति किसी वस्तु से उसके सिर पर प्राणघातक हमला कर साड़ी से ढककर जला दिया है। हत्या की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर डॉग स्क्वॉड, एफएसएल वैज्ञानिक टीम एवं वरिष्ठ अधिकारी को सूचित कर मौके पर बुलाया गया, डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी की पतासाजी किया गया एवं मौके पर वैज्ञानिक अधिकारी के निर्देशन में घटना स्थल से आवश्यक सामग्री जप्त किया गया तथा शव को सुरक्षार्थ रखवाकर अलग-अलग टीम बनाकर मृतक के परिवार एवं उनसे जुड़े हुये लोगों से पुछताछ एवं पतासाजी पर मृतक को अंतिम बार गाँव के कोदा ऊर्फ ओमप्रकाश के साथ देखना एवं कोंदा गाँव से फरार होना पता चला, कोंदा की पतासाजी हेतु उनके परिवार के निवास स्थल ग्राम चुमकंवा, ग्राम निरतु थाना कोनी, ग्राम मझगंवा पाली, पम्प हाउस कोरबा एवं घर के आसपास क्षेत्र में खैरखुंडी, मंझौलीपारा खॅुटाघाट, खैरवारपारा, सॉधीपारा, धनवारपारा एवं आसपास के जंगल में पतासाजी हेतु टीम रवाना किया, थाना में असल अपराध पंजीबद्ध पर दिनाँक 01/03/2025 को शव का पी.एम. पंचनामा कार्यवाही कराया गया। संदेही के लगातार सतत् निगरानी हेतु थाने से सिविल टीम एवं मुखबीर घर के आसपास 24 घंटे तैनात किया गया, तभी दिनाँक 04/03/2025 के सुबह-सुबह आरोपी को घर में होने की सूचना पर पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया, जो घटना कारीत करना कबूल करते हुये घटना में प्रयुक्त टंगली घर से लगे पहाड़ी के नीचे झाड़ी से जप्त करवाया, आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान थाना प्रभारी रतनपुर, उपनिरी. कमलेश बंजारे, सउनि नरेश गर्ग, उदयभान सिंह, पवन सिंह, रमेश ओरके, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. महेन्द्र नेताम, सुदर्शन मरकाम, कीर्ति पैकरा, कृष्णा बिंझवार, शशीकांत तिवारी, पंचराम रजक, शशीकांत कौशिक, रामकुमार साहू, पवन ठाकुर, नंदकुमार यादव, महादेव कुजूर, अश्वनी पटेल, डॉग स्वॉांड आर. मनोज साहू, पुलिस डॉग विमला व सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।
0 Comments