रतनपुर/पचरा पटवारी का नया कारनामा मांगा 60 हजार,लिया 30 हजार घुस, किसान हुआ टॉय टॉय फ़ुश ।
किसान ने की लिखित शिकायत
पट्टे की भूमि को ऑनलाइन दर्ज करने मांगी रिश्वत।
केवल दास मानिकपुरी पिता स्व. दुलमदास मानिकपुरी उम्र 49 वर्ष जाति पनिका, निवासी ग्राम पचरा तहसील रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग ग्राम पचरा प.ह.नं. 02 रा.नि.मं. चपोरा तहसील रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. स्थित भूमि खसरा नं. 78 रकबा 0.559 हेक्टेयर भूमि जो पिता दुलमदास वल्द विशेषरदास के नाम से पट्टा वर्ष 1984-85 में प्राप्त हुआ है। उक्त पट्टे की भूमि को प.ह. नं. 02 अनिकेत साव पटवारी के द्वारा ऑनलाईन दर्ज करने एवं ऋण पुस्तिका प्रदान करने के एवज में 60,000/- साठ हजार रू. की मांग किया गया। जिसके बातों में आकर किसान द्वारा दिनांक 26.12.2024 को 10 प्रतिशत कर्जे में लाकर 30,000/- तीस हजार नगद घर में दिया।
किन्तु वर्तमान में उक्त खसरे की भूमि का ऑनलाईन दर्ज नही किया गया और न ही ऋण पुस्तिका नही बनाया है। उक्त रकम को लेते वक्त किसान केवलदास मानिकपुरी के पास वीडियो क्लीप उपलब्ध है। उक्त भूमि का तहसीलदार रतनपुर के द्वारा मौका मुआयना भी कराया गया का जिसका आदेश कॉपी केवलदास मानिकपुरी के पास उपलब्ध है।केवलदास ने यह भी बताया कि
पटवारी के द्वारा टाल मटौल किया जा रहा है उक्त पटवारी के विरूद्ध धोखाधडी की कार्यवाही तथा मेरे 30,000/- तीस हजार रू. को वापस दिलाये जाने की लिखित शिकायत की गई।
0 Comments