वर्ष 2023 से हत्या के मामले में फरार स्थायी वारंटी को जीपीएम पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही
--------------------
वर्ष 2023 से हत्या के मामले में फरार  स्थायी वारंटी को जीपीएम पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने वर्ष 2023 में सिवनी ग्राम में हुई हत्या के मुख्य आरोपी योगेश्वर शर्मा उर्फ चंद्रशेखर (45 वर्ष) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र एवं सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप दर्ज थे। मामले के दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जिनकी निशानदेही पर पुलिस लगातार योगेश्वर शर्मा की तलाश कर रही थी।

 *गिरफ्तारी अभियान की विशेषताएं* 

आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था और अपने ठिकाने की सुरक्षा के लिए कुत्ते पाल रखे थे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सतर्क हो सके। उसका ठिकाना मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा के निकट स्थित होने के कारण, वह आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग जाता था। इसके अलावा, आरोपी द्वारा मृतक के परिजनों को धमकाने की शिकायतें भी प्राप्त हो रही थीं।

 *योजनाबद्ध तरीके से की गई गिरफ्तारी* 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल के मार्गदर्शन में, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर चल रहे फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

एसडीओपी मरवाही श्री दीपक मिश्रा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी मरवाही श्री रणछोड़ सिंह सेंगर और साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री सुरेश ध्रुव के साथ में विशेष टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

 *टीम की विशेष भूमिका* 

इस सफल अभियान में थाना मरवाही एवं साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे:

 *थाना मरवाही से:* उपनिरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल, हेमंत पाटले, महिला आरक्षक कमलेश जगत, आरक्षक रमेश जायसवाल, आरक्षक सन्नी कोशले

 *साइबर सेल से:* प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, आरक्षक राजेश शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, महेंद्र परस्ते, इंद्रपाल आर्मो और हर्ष गहरवार

 *पुलिस अधीक्षक ने की टीम की सराहना* 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार कड़ी कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अपराधियों की धरपकड़ और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की सतर्कता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

Post a Comment

0 Comments