रतनपुर नगरी में नशीली दवा की खाली सीसी,सीरीज,शराब की बोतले मोमोज वाले के घर के पीछे पाया गया।

रतनपुर नगरी में नशीली दवा की खाली सीसी,सीरीज,शराब की बोतले मोमोज वाले के घर के पीछे पाया गया। 

रतनपुर /नेपाल से आय मोमोज बेचने वाले सोनार पारा में किराए के घर में रह रहे है।वही मकान के पीछे पंडित कौशल कुमार तिवारी का खाली बाड़ी है जहां आज सुबह सफाई कराने लेबर लेजाकर सफाई करवाया जा रहा था,जहा अत्यधिक मात्रा में खाली  नशीली दवा का खेप मिला साथ ही सीरीज,शराब की बोतले।मोहल्ले वालों ने थाने जाकर सूची की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पहुंच नेपालियों को थाने ले जाकर पूछ ताछ कर रही है।
नेपाली ने बताया
बिलासपुर दयाल बंद से रिश्तेदार लाया करते थे।
हाथ में निशान नहीं 
मोहल्ले वालों ने की शंका अगर इंजेक्श लगाने की निशान नही है तो हो सकता है मोमोज में मिलाया जाता होगा।आखिर क्या हो सकता है।पुलिस की पूछ ताछ के बाद ही मिल पाएगी सारी जानकारी।
हो सकता है इसके पीछे बड़ी सरगना

Post a Comment

0 Comments