कांग्रेस पार्टी के समर्थन में रामरतन ने नाम लिया वापस मिलेगी समर्थन

मिला समर्थ होगी विजयी कांग्रेस पार्टी ने जताया आभार

रतनपुर।अनुसूचित जाति विभाग प्रकोष्ठ कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सूर्यवंशी समाज रतनपुर के अध्यक्ष राम रतन भारद्वाज द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी शीतल जायसवाल के समर्थन एवं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव जी की उपस्थिति में अपना नाम वापस लिया जिससे कांग्रेस की स्तिथि अब पुनः वापस मजबूत हो गई है ।
ज्ञात हो कि रामरतन भारद्वाज कांग्रेस से काफी पुराने समय से जुड़े हैं वर्तमान में वे कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग प्रकोष्ठ के था सूर्यवंशी समाज रतनपुर के अध्यक्ष है। समाज में उनकी अच्छी खासी पैठ है उनके निर्दलीय नामांकन भरने से नगर की राजनीति में अलग ही समीकरण बन गए थे ।
रतनपुर की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद इस बार सामान्य मुक्त घोषित हुआ है जिसमें कांग्रेस की ओर से दावेदारों की लंबी फेहरिस्त थी। कांग्रेस पार्टी की ओर से शीतल जायसवाल को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। रामरतन भारद्वाज ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था जिसे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के समक्ष कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध न जाते हुए और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा रखते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया है।
उनके नामांकन वापस लेते ही नगर का चुनावी समीकरण बदल गया है और कांग्रेस पार्टी की स्थिति पहले से और ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।
रामरतन भारद्वाज ने कहा मै कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता हु और पार्टी हित में विधायक महोदय के समक्ष अपना नामांकन वापस लिया हू पार्टी ने अच्छा प्रत्याशी चुना है हम सब मिलकर काम करेंगे और पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव जीतवा कर लाएंगे।

Post a Comment

0 Comments