बिलासपुर/रतनपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ विकासखंड कोटा का विगत कई वर्षों से वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन होता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष 2025 का भी वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन के बाद विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर अनिल तिवारी के कर कमल के द्वारा हुआ। इस विमोचन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने पदाधिकारियो से कहा- कैलेंडर का प्रकाशन के लिए संघ को साधुवाद है।कैलेंडर हमेशा समय पर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस कैलेंडर में तीज त्यौहार एवं शासकीय अवकाशों की भी जानकारी है, जिससे सभी को सुविधाएं मिलती है। उन्होंने सभी को नव वर्ष की बधाई दी.जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत करते हुए बलराम पांडे एवं शुकदेव कश्यप ने अपनी कृति सौजन्य भेंट की. उल्लेखनीय है कि अनिल तिवारी जी का पढ़ाई लिखाई रतनपुर में हुआ है जिससे रतनपुर के शिक्षकों एवं सभी में विशेष उल्लास एवं खुशी जाहिर की है.
इससे पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारी द्वारा नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल तिवारी को बुके एवं माल्यार्पण द्वारा बधाई देकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष सुनील कौशिक, जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप निर्णजक, नागेंद्रधर शर्मा, भूषण पांडे, विद्यानंद साहू, श्री त्रिपाठी, बलराम पांडे संरक्षक, रियाज खान, गेंदराम कौशिक,कोटा से शुकदेव प्रसाद कश्यप अध्यक्ष, दिनेश पांडेय सचिव, जय वैष्णव कोषाध्यक्ष, रोशन दुबे एवं शिक्षक गण शामिल थे.
0 Comments