जिले में स्वीकृत 27608 आवासों में से 25230 आवास पूर्ण


जिले में स्वीकृत 27608 आवासों में से 25230 आवास पूर्ण
जिला स्तरीय आवास मेले में नए स्वीकृत आवासों का किया गया भूमि पूजन

आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश, हितग्राहियों को सौंपा गया आवास एवं चाबी*

जिले में स्वीकृत 27608 आवासों में से 25230 आवास पूर्ण

*पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत 980 आवासों में से 161 आवास पूर्ण*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 जनवरी 2025/ मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची के मुख्य आतिथ्य में आज मरवाही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करहनी के मेला स्थल लखनघाट में जिला स्तरीय आवास मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित एवं छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। आवास मेले में नए स्वीकृत आवासों का भूमि पूजन तथा आवास पूर्ण कर चुके हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश के साथ ही आवास एवं चाबी सौंपा गया। साथ ही विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 महिलाओं की गोद भराई और 2 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। विधायक श्री मरपची ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आवास उन सभी वर्गों को दिए हैं जिनको आवश्यकता है। लोगों को रहने के लिए आवास, भोजन पकाने के लिए गैस कनेक्शन और किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है। देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए अपील किया है और मकर संक्रांति की लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया।   
अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी ने भी मोर आवास-मोर अधिकार योजना के आने से लोगों की आवास जल्द पूर्ण कर रहे हैं। साथ ही महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रूपए और किसानों के धान को 3100 रूपए समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं। अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा ने अपने संबोधन में बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बेटियां आज सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए लोगों से कहा। 
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में स्थायी प्रतीक्षा सूची 47245 एवं आवास प्लस में 15190 कुल परिवारों की संख्या 62434 है। वित्तीय वर्ष 2016 से 2023 तक कुल 27608 आवास जिले में स्वीकृत किये गये थे, जिसमें 25230 आवास अब तक पूर्ण करा लिये गये है। शेष प्रगतिरत् आवास को 31 जनवरी तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 23636 का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें 17180 स्वीकृत कर 15557 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रूपये प्रदाय की जा चुकी है। 
कलेक्टर ने बताया कि आवास स्वीकृति की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। लक्ष्य के अनुसार जिले को 28 करोड़ 24 लाख 32 हजार रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2024-25 के 12114 आवासों में भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत जनपद पंचायत गौरेला के 13 पंचायत एवं 54 बसाहटों में बसे विशेष पिछडी जनजाति बैगा हितग्राहियों को 980 आवास स्वीकृत किया गया है, जिसमें 161 आवास पूर्ण करा लिया गया है, शेष आवास प्रगति पर है। आवास मेले में भूमिपूजन के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और आवास की चाबी प्रदान किया गया। साथ ही रविदास चर्मशिल्पकार योजनान्तर्गत 17 हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया। आवास मेले में जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पेश्वरी तंवर, श्रीमती जानकी सराठी, श्री लाल जी यादव, श्री किशन ठाकुर सहित जनपद सदस्य, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments