DAV National Games : दुर्ग जिले की तुलिका गढ़े़वाल ने राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम, डीएवी नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

DAV National Games : दुर्ग जिले की तुलिका गढ़े़वाल ने राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम, डीएवी नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

दुर्ग, 16 दिसंबर। दिल्ली और नोयडा में 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक खेले गए डीएवी नेशनल गेम्स में दुर्ग की तुलिका गढ़ेवाल ने अपनी प्रतिभा से सिल्वर मेडल जीता है। उनकी साथी स्मृति पाल ने भी शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है। दोनों खिलाड़ी एक्टिव ताइक्वांडो अकादमी, पद्मनाभपुर दुर्ग में कोच चंद्र कुमार साहू के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। इनकी मेहनत और सफलता ने दुर्ग का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है।

Post a Comment

0 Comments