छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में हरी घास पर सुबह सुबह बर्फ़ की चादर

छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में हरी घास पर सुबह सुबह बर्फ़ की चादर जम रही है।
सूर्योदय के साथ ही मैनपाट की खूबसूरत वादियों में जमी बर्फ़ की चादर को देख ऐसा आभास हो रहा है जैसे चांदी की सफ़ेद चमचमाती परत यहाँ बिछ चुकी है।
छत्तीसगढ़ के उत्तर में सरगुजा संभाग में कड़कड़ाती ठंड से संभाग के सामरी पाट,जशपुर समेत कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और कहीं कहीं 2 डिग्री भी पहुँच चुका है।
सैलानियों के लिए ये जगहें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।मैनपाट में लोग बहुत पहले से ही दिसम्बर और जनवरी के लिए रिसार्ट बुक करा कर यहाँ आने लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments