पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो महिला एक पुरुष सहित तीन की मौत...

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो महिला एक पुरुष सहित तीन की मौत...

दुर्ग - सेक्टर-1 मुर्गा चौक की ओर से सिविक सेंटर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार एक युवती और एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी है। इलाज के दौरान एक और युवती की अस्पताल में मौत हो गई। 

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना करीब रात 8 बजे सेक्टर-1 स्टेट बैंक के सामने की है। मरोदा जी- पॉकेट निवासी कार में चार लोग सवार थे। कार चालक लोकेन्द्र उइके (32 वर्ष) और उसके साइड वाली सीट पर दीपिका कौर (30 वर्ष) बैठी थी। पीछे वाली सीट पर परमवीर सिंह (30 वर्ष) और पूनम कौर (24 वर्ष) सवार थे। सेंट्रल एवेन्यू रोड पर डिवाइडर की तरफ से चालक ने कार को काफी तेजी से दौड़ाया। जैसे ही सेक्टर-1 स्टेट बैंक के सामने कार पहुंची। अनियंत्रित होकर दाए साइड खींचा गई और सामने एक पेड़ से टकराई। चारों घायलों को भट्ठी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बीच लोकेन्द्र और दीपिका कौर की मौत हो गई। उसके बाद आज घायलों में पूनम कौर ने भी दम तोड़ दिया। इस प्रकार इस दुर्घटना में अब तक तीन की मौत हो चुकी है। जबकि एक घायल का इलाज जारी है।

Post a Comment

0 Comments