नगर के कई मोहल्ले में छाया अंधेरा ,नगर प्रशासन क्यों है, मौन ?
रतनपुर धार्मिक नगरी में नगर के कई मोहल्ले में सड़क की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में अधिकारी कर्मचारी कमजोर साबित हो रहे है।कई बार सीएमओ को नगर पालिका कर्मचारी को अवगत करने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रतनपुर के हृदय स्थल वार्ड क्रमांक 4 सोनार पारा में पिछले कई दिनों से स्ट्रीट लाइट की समस्या चल रही है मोहल्ले वालों ने कई बार नगरीय प्रशासन को इससे अवगत कराया है मोहल्ले वालों को रात में घर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
शाम होते ही गली में अंधेरा हो जाता है जिसे अपने घर आने जाने में मोहल्ले वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस संदर्भ में स्थानीय नगर प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन स्थानीय प्रशासन के उदासीनता के चलते आज तक सोनार पारा में स्ट्रीट लाइट की परेशानियां सुलझाई नहीं जा सकी है जिससे मोहल्ले वालों में भारी नाराजगी है।
मोहल्ले वालों का तो यहां तक कहना है कि मोहल्ले में किसी के यहां दुख सुख हो तो सारे काम अंधेरे में ही गुजर जाता है स्थानीय लोगों को खुशी थी कि वर्तमान सीएमओ रतनपुर के स्थानीय है अब लोगो में उतना ही आक्रोश नजर आने लगे।कई समस्या नगर में होने बाद भी उन्हें रतनपुर वासियों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है वे अपने में मद मस्त है और समस्याओं के समाधान हेतु उनका रवैया उदासीन है।
0 Comments