_________________
घरेलू विवाद पर से पति ने पत्नी को डंडे से सिर में पहुंचाई चोंट,
पत्नी की मौके पर मौत, आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार
मामला थाना गौरेला का है 19-20/ 12/ 2024 के दरम्यानी रात को पंडरीपानी निवासी लोधुराम बैगा पिता मेरूराम बैगा उम्र 45 साल अपनी पत्नी बिरसिया बाई को घरेलू विवाद पर से सर में डंडे से वार किया जिससे मृतका की मौत हो गई। थाना गौरेला में सूचना प्राप्त होने से रिपोर्ट दर्ज कर थाना प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा थाना प्रभारी गौरेला को प्रकरण में तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा प्रकरण में तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
0 Comments