_________________
राज्य सरकार के सुशासन का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा जिले के तीनों विकासखंडों में शनिवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशन में धान खरीदी केंद्र (मंडी) पेंड्रा, धान खरीदी केंद्र (मंडी) गौरेला और सद्भावना भवन मरवाही में आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का संदेश "विष्णु की पाती" पढ़ कर सुनाया गया और वितरित किया गया। मुख्यमंत्री का संदेश पा कर किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि कृषक उन्नति योजना के तहत धान बोनस का भुगतान और 3100 रूपए की दर प्रति एकड़ 21क्विंटल धान खरीदी सराहनीय कार्य है। सम्मेलन का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया।धान खरीदी केंद्र गौरेला में आयोजित किसान सम्मेलन में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, गणमान्य नागरिक श्री बृजलाल राठौर, श्री तापस शर्मा, उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर, सहायक पंजीयक सहकारिता एस आर नायक सहित बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments