छत्तीसगढ़ सर्व कुम्हार समाज के प्रदेश महासचिव श्री जागेश्वर प्रसाद कुम्हार ने छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड कर्मचारी साकेत राजपुरिया के कामों की जांच करने की मांग की गई है उन्होंने मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव शिकायत पत्र प्रेषित कर कहां है कि बोर्ड में भराशाही एवं मनमानी चल रहा है पूर्व में भी साकेत राजपुरिया को लेकर के पूर्व अध्यक्ष एवं कुम्हार समाज प्रमुखों द्वारा कई बार शिकायत अवगत कराया जा चुका है। समाज प्रमुख द्वारा अवगत कराए जाने पर सर्व कुम्हार समाज के प्रदेश महासचिव श्री जागेश्वर कुम्हार जी उच्च स्तरीय जांच करने एवं साकेत राजपुरिया को हटाते हुए उनके मूल विभाग नगर निगम धमतरी भेजा जाए
छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के लिए स्वतंत्र प्रबंध संचालक एवं लेखपाल की मांग किया गया है क्योंकि वर्तमान में प्रबंध संचालक ना होने के कारण माटी कला बोर्ड में मनमानी चल रहा है
छत्तीसगढ़ में कुंभकारो एवं माटी शिल्पियो के आर्थिक एवं तकनीकी विकास के लिए राज्य शासन ग्रामोद्योग विभाग के हस्तशिल्प विकास के घटक छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड का गठन 13 अगस्त 2012 को किया गया
शिल्पियों के हित के लिए स्थापित हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं माटी कला बोर्ड जो कि विगत 4 वर्षों से अधिकारियों का चारागाह बना हुआ है जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुए हैं इसकी जांच विधानसभा में माननीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा जुलाई 2021 के सत्र में उठाए गए सवालों के उपरांत जांच में पाया गया कि तत्कालीन अधिकारियों के द्वारा भारी भ्रष्टाचार सामने आए हैं तत्कालीन समय में पदस्थ प्रबंध संचालक सुधाकर खालको एवं उनका लेखापाल साकेत राजपुरिया द्वारा किए गए आर्थिक अनियमिताओं की पुष्टि हुई जिसमें फोटोशूट का मामला थार गाड़ी खरीदी मामला एवं 12 लाख का कैमरा खरीदी का मामला भी शामिल है उक्त समस्त शिकायतों की जांच मंत्रालीयन स्तरीय अधिकारी के अध्यक्षता में हुई जांच से पुष्टि हुई किंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों पर नहीं किया गया है
श्री साकेत राजपुरिया सहायक प्रबंधक हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायपुर को उनके मूल पद कार्य के साथ-साथ छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड में प्रबंधक का अतिरिक्त दायित्व सोपा गया है श्री साकेत राजपुरिया को पदोन्नति होने से आज दिनांक तक ट्राइबल क्षेत्र में पिछले 10 से 12 वर्षों तक कार्य का अनुभव नहीं है ट्राइबल क्षेत्र से बचने के लिए अधिकारियों से साथ सांठ गांठ कर छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड में अतिरिक्त कार्य का दायित्व सोपा गया जिससे इसका ट्रांसफर ना हो सके वहीं के वही कार्य का संचालन कर सके ।
श्री साकेत राजपुरिया हस्तशिल्प विकास बोर्ड में स्थापना समन्वय एवं लेखा कार्य संपादित किया जा रहा है इनके द्वारा प्रबंध संचालक अध्यक्ष महोदय का कार्य भी इनके द्वारा ही संपादित किया जाता है
श्री साकेत राजपुरिया के द्वारा स्थापना में क्रय कार्य प्रदर्शनी प्रशिक्षण वाहन आदि कार्यकर पैसों की हेरा फेरी की जाती है साथ ही साथ अपने वर्चस्व का दबाव बनाने के लिए अधिकारियों का ट्रांसफर इन्हीं के माध्यम से किया जाता है दबाव बनाने के लिए हस्तशिल्प विकास बोर्ड में जितने भी क्रय कार्य साकेत कुमार ही करता है पूर्व में भी छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं माटी कला बोर्ड का प्रबंध संचालक सुधाकर खालखो IAS के आदेशानुसार साकेत राजपुरिया द्वारा छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड का क्रय वाहन प्रदर्शनी ग्लेजिंग यूनिट से संबंधित सभी कार्य श्री साकेत राजपुरिया के द्वारा ही किया जाता था,बहुत ही कम समय में भी अपनी पदोन्नति की है इसी तरह इनको छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड में अतिरिक्त पद प्रभार दिया गया है वहां भी स्थापना समन्वय अन्य कार्य पैसों की हेरा फेरी फॉल्स बिल इत्यादि कार्य किया जा रहा है वर्तमान में साकेत राजपुरिया द्वारा माटी कला बोर्ड में कर्मचारियों को निकाला गया है एवं उनकी सैलरी में भी कटौती कर दी गई है ।
श्री बीके यादव शासन का सेवानिवृत कर्मचारी है वर्तमान में सर्विस प्रोवाइडर कर्मचारी है इसका स्वास्थ्य खराब रहता है उम्र 65 वर्ष साकेत अपने फायदे के लिए इनको रखा है और सभी कर्मचारियों को निकाल दिया गया हैश्री साकेत राजपुरिया से कहने पर पूर्व प्रबंध संचालक का नाम लेता है जबकि श्री साकेत राजपुरिया अपने आप को पावरफुल बताते हुए,मनमानी कर कर्मचारियों को धौंस दिखाता है शासन से अनुरोध है कि साकेत कुमार राजपुरिया के हस्तशिल्प व माटी कला बोर्ड में इनके कार्यकाल की निष्पक्ष जांच की मांग की जाती है कुम्हार समाज भी इनके कार्य से क्रोधित है अतः श्री साकेत कुमार राजपुरिया को उनके मूल विभाग धमतरी नगर निगम में भेजने का कष्ट करें नहीं होने पर कुम्हार समाज उग्र आंदोलन की चेतावनी देता है ।
श्री बीके यादव शासन का सेवानिवृत कर्मचारी है वर्तमान में सर्विस प्रोवाइडर कर्मचारी है इसका स्वास्थ्य खराब रहता है उम्र 65 वर्ष साकेत अपने फायदे के लिए इनको रखा है और सभी कर्मचारियों को निकाल दिया गया हैश्री साकेत राजपुरिया से कहने पर पूर्व प्रबंध संचालक का नाम लेता है जबकि श्री साकेत राजपुरिया अपने आप को पावरफुल बताते हुए,मनमानी कर कर्मचारियों को धौंस दिखाता है शासन से अनुरोध है कि साकेत कुमार राजपुरिया के हस्तशिल्प व माटी कला बोर्ड में इनके कार्यकाल की निष्पक्ष जांच की मांग की जाती है कुम्हार समाज भी इनके कार्य से क्रोधित है अतः श्री साकेत कुमार राजपुरिया को उनके मूल विभाग धमतरी नगर निगम में भेजने का कष्ट करें नहीं होने पर कुम्हार समाज उग्र आंदोलन की चेतावनी देता है ।
0 Comments