धर्म नगरी में अधर्म का खेल, अब सोचने लगे नगर के लोग क्या होगा नगर का,रतनपुर पुलिस का खत्म हुआ वनवास, 3 माह की कमाई स्प्ताहभर में बटोरने का शुरु कर डाला अभियान...

धर्म नगरी में अधर्म का खेल, अब सोचने लगे नगर के लोग क्या होगा नगर का,

रतनपुर पुलिस का खत्म हुआ वनवास, 3 माह की कमाई स्प्ताहभर में बटोरने का शुरु कर डाला अभियान

*बिलासपुर।रतनपुर कुछ माह पूर्व अवैध वसूली का दाल आटा तक नहीं मिल पा रहा था। वसूलीबाजों के लालची पेट में चूहे शोर मचा रहे थे। 3 माह भारी पड गया था। लेकिन जैसे ही नए  थानेदार ने थाना संभाला वसूलीबाज आरक्षको का मानो वनवास ही खत्म हो गया। क्षेत्र के आसपास अवैध कारोबार को संचालित करने वालो पर अब ये आरक्षक टूट पड़े मानों तीन माह की खाली पेटी सप्ताहभर में ही भर ले। इन दिनों रतनपुर के नामचीन वसूलीबाज आरक्षक रात केअंधेरे में क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारने लगे है। दल-बल के साथ एक एक को पकडकर पुलिस के गाड़ियों में बैठा रहे है। लेकिन थाने लाने के बजाए आधे रास्ते में ही माडवली कर मोटी रकम वसूल डाल रहे है। यह बाते क्षेत्र के गाव में छापा और आधे रास्ते से वापस लौटे शराब माफिया के लोग ही बता रहे है। ज्ञात हो कि रतनपुर थाना क्षेत्र के कई गावों में कच्ची शराब के खेप उतारे जाते है। 3 माह से भूखे वसूलीबाज अब इन्ही को अपने अभियान का खुराक बनाने में जुटे हुए है।

*थाना और थानेदार आखिर कैसे है अंजान*

 16 दिसंबर को शाम 7 बजे  जोगी अमराई  मोड पर दो महिलाओं को कच्छी महुआ शराब के साथ पकड़ी गई  पर तत्काल कारवाही के बजाय रात 11 बजे तक संवेदना कक्ष में बैठाया गया जब कुछ पत्रकारों के पहुंचने पर एवम्  जानकारी लेनी चाही तो आरक्षक द्वारा गोल मोल जवाब देते हुए सिपाही का नाम लेते सिपाही से पूछने पर आरक्षक जानकारी देंगे कहा गया यही खेल खेला गया।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली कि कुछ घंटे पहले मेढरा पारा में शराब पकड़ी गई जिसे सेटिंग के तहत 60 हजार में 36 च बना कर छोड़ा गया।
रतनपुर पुलिस के कुछ आरक्षक क्षेत्र के गाव में दबिस देकर बकायदा कई लोगों को पकडकर गाडियों में बैठाया जाता है । लेकिन उन्हो आधे रास्ते से ही छोड दिया जाता है। जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार जब रास्ते में नहीं होती मांडवाली तो थाने में 50,60 हजार में 36 च से काम चलाया जाता है। नए थानेदार ने सारे अवैध काम बंद होने की बात कही जा रही थी पर नगर के चौक चौराहे पर अवैध शराब ही पनप रही है।क्या ऐसे में नगर सुधरेगी?

Post a Comment

0 Comments