श्री मंगलागौरी मन्दिर धाम शंकराचार्य आश्रम पोड़ी में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अतिरिक्त कक्ष हेतु 5 लाख का सहयोग

संपादक: संतोष सोनी चिट्टू
श्री मंगलागौरी मन्दिर धाम शंकराचार्य आश्रम पोड़ी रतनपुर में प्रतिवर्ष की भांति अक्षय नवमी तिथि के पावन पर्व पर सामूहिक भोज का आयोजन मंदिर परिवार के अवसर पर किया गया।
 इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। दोपहर 1 बजे सभी महिलाओं ने श्रद्धा पूर्वक आंवले वृक्ष की पूजा अर्चना कर परिक्रमा किया गया।

 कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सपरिवार मंदिर आश्रम पहुंचे ,वहां सपत्नीक विभिन्न कार्यकर्मों में भाग लिया। इस अवसर पर उनके द्वारा मंदिर परिसर में वाटर कूलर देने की बात कही गई साथ ही आश्रम के विकास के लिए उन्होंने अतिरिक्त कक्ष हेतु पांच लाख रुपए विधायक मद से सहयोग करने की बात भी कही  है। 
विधायक के इस घोषणा से मंदिर के महंत दैवज्ञ पण्डित रमेश शर्मा सहित पोड़ी ग्राम, सनातनी हिंदू और मंदिर से जुड़े लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस कार्यकम में आंनद वाहिनी बिलासपुर से श्रीमती गीता दुबे, धर्म पीठ परिषद से रविंद्र केशरवानी, बिलासपुर, तख्तकपुर, मुंगेली, रायपुर, रतनपुर खैरा, जांजगीर, गनियारी सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे। 
सिद्ध कका पहाड़ रतनपुर के चैतन्य राजेश महराज, सुशील तिवारी, संजीव चौहान रवि परिहार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी मंदिर के महंत पंडित रमेश शर्मा ने दिया है।

 रतनपुर में प्रतिवर्ष की भांति अक्षय नवमी तिथि के पावन पर्व पर सामूहिक भोज का आयोजन मंदिर परिवार के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। दोपहर 1 बजे सभी महिलाओं ने श्रद्धा पूर्वक आंवले वृक्ष की पूजा अर्चना कर परिक्रमा किया गया। कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सपरिवार मंदिर आश्रम पहुंचे वहां सपत्नीक सारे कार्यकर्मों में भाग लिया। इस अवसर पर उनके द्वारा मंदिर परिसर में वाटर कूलर देने की बात कही और आश्रम के विकास के लिए उन्होंने अतिरिक्त कक्ष हेतु पांच लाख रुपए विधायक मद से सहयोग करने की बात है। विधायक के घोषणा का मंदिर के महंत दैवज्ञ पण्डित रमेश शर्मा सहित पोड़ी ग्राम, सनातनी हिंदू और मंदिर से जुड़े लोगों में हर्ष है। इस कार्यकम में आंनद वाहिनी बिलासपुर से श्रीमती गीता दुबे, धर्म पीठ परिषद से रविंद्र केशरवानी, बिलासपुर, तख्तकपुर, मुंगेली, रायपुर, रतनपुर खैरा, जांजगीर, गनियारी सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे। सिद्ध कका पहाड़ रतनपुर के चैतन्य राजेश महराज, सुशील तिवारी, संजीव चौहान रवि परिहार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी मंदिर के महंत पंडित रमेश शर्मा ने दिया है।

Post a Comment

0 Comments