नशे के अवैध व्यापारी पर की गई कार्यवाही, रतनपुर के हरनमुड़ी से 07लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

प्रबन्ध संपादक - संतोष सोनी चिट्टू 
बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ प्रहार अवैध नशे का व्यापार करने वालों की खैर नहीं। नशे के अवैध व्यापारी पर की गई कार्यवाही,  07लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

थाना रतनपुर अप.क्र. 713/24 धारा-34(2) आब. एक्ट।
                      मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध नशे के विरूध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करते हुये था दिनांक 10/11/20224 को मुखबीर सूचना पर हरनमुडी निवासी आरोपी ऋषभ राज पिता परमानंद राज उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 07लीटर महुआ शराब कीमती 1400रुपए जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया 
कार्यवाही मे उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश, आरक्षक 1449 धीरज कश्यप 992 स्वाति बंजारे का योगदान रहा,

Post a Comment

0 Comments