_______________
पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ : 4 दिसम्बर तक दो चरणों में चलेगा पखवाड़ा
*कलेक्टर ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशन में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह पखवाड़ा दो चरणों में आगामी 4 दिसम्बर तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ. रामेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें मोबालाइजेशन फेस-27 नवम्बर तक तथा सर्विस डिलवरी फेस-28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलेगा। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डाॅ. रामेश्वर शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. अभिमन्यु सिंह जिला नोडल अधिकारी, डाॅ. ए.आई. मिंज खण्ड चिकित्सा अधिकारी पेण्ड्रा और जिले एवं विकासखण्डों के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments