रतनपुर - अम्बेडकर युवा शिक्षा समिति रतनपुर द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया..गरीब परिवार के लोगों को कंबल वितरण
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
किया गया। जिसमें रतनपुर नगर पालिक परिषद् के
अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, समिति के अध्यक्ष प्रकाश माथुर,सत्यप्रकाश
माथुर, समिति के सचिव संजय कौशिक, विशिष्ट अतिथि महिलांगे
जी ,सूर्यवंशी समाज प्रमुख रामरतन भारद्वाज,सर्किल अध्यक्ष भगत शौकी, सहादेव लास्कर, समाज सेवक ज्ञानचंद इंदुवा,संजय भारद्वाज और रक्त दान समिति से आए कृपाल सूर्यवंशी, शासकीय हाईस्कूल के प्रिंसिपल नौनहा पतांगो, आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्र लखराम के डॉ.रश्मि जितपुरे,डॉ.रेखा जग्गा, पत्रकार हरीश मांडवा, सिंघरी पंचायत के उपसरपंच रघुवीर कौशिक, समस्त ग्रामवासी सिंघरी , महिला समूह और अंबेडकर युवा शिक्षा समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही ।
0 Comments