रतनपुर।बिलासपुर | छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब एडिशनल पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेंद्र जायसवाल को अवैध वसूली और धमकी देने के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई एक स्पा सेंटर संचालक की शिकायत और वायरल वीडियो के बाद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्पा सेंटर संचालक ने आरोप लगाया था कि एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल द्वारा उससे पैसों की मांग की गई और न देने पर कार्रवाई की धमकी दी गई। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद यह प्रकरण उच्च स्तर तक पहुंचा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राजेंद्र जायसवाल को निलंबित करने के आदेश जारी किए। निलंबन के दौरान उन्हें पुलिस मुख्यालय (PHQ) अटैच किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, अब इस पूरे मामले की विभागीय जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कड़ी कार्रवाई संभव है। पुलिस विभाग का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और दोषी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में अनुशासन और जवाबदेही को लेकर एक कड़ा संदेश गया है। वहीं, आम जनता और सामाजिक संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है।
0 Comments