मधुबन अटल आवास में संदेही के पास अवैध रूप से रखे 14 लाख रुपये जप्त
थाना सिटी कोतवाली, तारबाहर एवं ACCU की संयुक्त कार्रवाई
CG VOICE EXPRESS NEWS
रतनपुर से संतोष सोनी ‘चिट्टू’
रतनपुर/बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर मधुबन अटल आवास में बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस ने ₹14,00,000/- (चौदह लाख रुपये) नगद बरामद किए हैं। रकम के स्रोत के बारे में संदेही कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।
संदेही का विवरण
विजेन्द्र बैस, पिता महेश बैस (उम्र 38 वर्ष)
निवासी – श्री कृष्णा गौशाला, मधुबन रोड, अटल आवास, थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर
घटना का विवरण
दिनांक 06 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि अटल आवास में रहने वाला विजेन्द्र बैस पिछले कुछ महीनों से अचानक भारी धनराशि खर्च कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिनके निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली, थाना तारबाहर एवं ACCU टीम की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।
रेड कार्रवाई के दौरान संदेही के घर से चौदह लाख रुपये नगद मिले। पुलिस ने धनराशि के स्रोत से संबंधित नोटिस दिया, लेकिन संदेही कोई संतोषजनक जवाब अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
आगे की कार्रवाई
अवैध रूप से रखे गए धन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रकम को BNSS की धारा 106 के तहत विधिवत जप्त कर लिया है। मामले में आगे की वैधानिक जांच जारी है।
CG VOICE EXPRESS NEWS
रतनपुर से संतोष सोनी ‘चिट्टू’
0 Comments