डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे प्रतिभा सम्मान समारोह में, रतनपुर प्रेस क्लब को 15 लाख वही विधायक अटल श्रीवास्तव 5 लाख नगर को सौगात

डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे प्रतिभा सम्मान समारोह में, रतनपुर प्रेस क्लब को 15 लाख वही विधायक अटल श्रीवास्तव 5 लाख नगर को सौगात
रतनपुर, 14 सितंबर। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रतनपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने की।

समारोह की शुरुआत माँ महामाया देवी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पूजन के साथ हुई। उप मुख्यमंत्री और विधायक ने माता रानी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने समारोह को संबोधित करते हुए रतनपुर प्रेस क्लब को भवन निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा लगातार चौथे वर्ष आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह न केवल नगर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता है, बल्कि सामाजिक सरोकार और जागरूकता का भी परिचायक है। उन्होंने मंच से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को श्रीफल, मोमेंटो व माता रानी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेताओं को विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा प्रथम पुरस्कार ₹11001, द्वितीय पुरस्कार ₹7001 एवं तृतीय पुरस्कार ₹5001 की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में नगर की बिजली व्यवस्था सुधारने हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा करते हुए कहा कि नगर को रोशन करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा।

समारोह में पत्रकार, गणमान्य नागरिक, युवा प्रतिभाएं, छात्र-छात्राएं व अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए कई प्रेरणादायी उदाहरण भी प्रस्तुत किए।

Post a Comment

0 Comments