मौत का तांडव मचाने वाला ट्रेलर चालक आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे जांच में चमके जाबाज!
रतनपुर में मवेशियों की दर्दनाक मौत का मामला सुलझा – आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर जप्त!
🔹 14 जुलाई की काली रात, जब पूरा गांव नींद में था, तब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बारीडीह गांव की सड़क को मौत का मंजर बना दिया। पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड पर बैठे करीब 20 मवेशियों को बेरहमी से कुचल दिया गया।
🔹 इस भयानक हादसे में 13 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए – कुछ अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
थाना रतनपुर में ग्राम पंचायत बारीडीह के सरपंच अशोक मरकाम ने 15 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने केस को मिशन की तरह लिया।
तकनीकी टीम ने दिखाई असली ताकत –
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में रतनपुर पुलिस की तकनीकी टीम ने दिन-रात एक कर दी। सुरागों की कड़ियाँ जोड़ते हुए अंततः हादसे में शामिल ट्रेलर वाहन क्र. CG 15EE 2220 को मनेन्द्रगढ़ से ट्रेस कर जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार हुआ वहशियत का वाहन चालक –
- नाम: रविकांत महरा
- पिता: स्व. लल्ला राम महरा
- उम्र: 43 वर्ष
- निवासी: लोहसरा बिजुरी, थाना बिजुरी, जिला अनुपपुर, म.प्र.
आरोपी रविकांत महरा को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त चालक नशे में भी हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।
जांच में चमके ये जांबाज़ अधिकारी –
- निरीक्षक नरेश कुमार चौहान
- प्र.आर. गजेन्द्र सिंह
- आर. कीर्ति पैकरा
- शशिकांत कौशिक
- पंचराम रजक
इनकी मेहनत और समर्पण से ही यह जघन्य हादसे का राज खुल पाया और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा।
पुलिस ने दी चेतावनी –
"रफ्तार और लापरवाही से खेलने वालों की अब खैर नहीं। कानून सबके लिए बराबर है।
0 Comments