रतनपुर में गणेश उत्सव की भव्य तैयारियाँ, एमिरेट्स थीम में होगा इस बार का आयोजन
संतोष सोनी चिट्टू
रतनपुर (पुराना बस स्टैंड) –
मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति, रतनपुर द्वारा इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समिति इस बार श्री गणेश जी की दिव्य एवं मनोहारी मूर्ति को एक भव्य पंडाल में विराजमान करने जा रही है।
आयोजन की खास बात:
इस वर्ष का आयोजन एक विशेष “एमिरेट्स थीम” पर आधारित होगा, जिसमें श्री गणेश जी अपने पिता भगवान महाकाल के साथ विराजमान होंगे। इस अनूठी प्रस्तुति ने स्थानीय श्रद्धालुओं में पहले से ही उत्साह और कौतूहल भर दिया है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी यह उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र रहेगा, बल्कि सांस्कृतिक एकता और समाजिक समरसता का प्रतीक भी बनेगा। पंडाल की सजावट, मूर्ति की स्थापना, और समस्त व्यवस्था पूरी लगन और श्रद्धा के साथ की जा रही है।
सभी गणेश भक्तों और श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें और इस आध्यात्मिक वातावरण का हिस्सा बनें।
गूंज उठी आवाज – “गणपति बप्पा मोरया!”
— मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति, रतनपुर
0 Comments