स्वतंत्रता दिवस पर रतनपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा समारोह, आंचलिक प्रतिभाओं का होगा सम्मान
(रतनपुर से संतोष सोनी चिट्टू)
रतनपुर, 15 अगस्त 2025:
मोरध्वज कलामंच एवं महामाया युवा संसद रतनपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल चौक रतनपुर में प्रातः 9 बजे से किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक हस्तियां सम्मिलित होंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे माननीय श्री अटल श्रीवास्तव जी, विधायक कोटा विधानसभा क्षेत्र, वहीं श्री किशोर महावर जी, समाजसेवी रतनपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस गरिमामयी अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कई प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी, जिनमें सुरेश सोनी जी (सदस्य, बाल सुरक्षा जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति, बिलासपुर), रुद्र गुप्ता जी (समाजसेवी), हकीम मोहम्मद जी (पार्षद, वार्ड क्र. 12), मनोज पाटले जी, श्रीमती अर्चना सोनी, संतोष तिवारी, सुभाष अग्रवाल जी, घनश्याम रात्रे जी, भूपचन्द्र शुक्ला जी, रविन्द्र दुबे जी, दामोदर सिंह क्षत्रिय, कन्हैया यादव जी, आनंद जायसवाल जी, आशीष शर्मा, शीतल जायसवाल, एवं रामगोपाल कहरा शामिल हैं।
इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ-साथ क्षेत्र की आंचलिक प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। मोरध्वज कलामंच एवं महामाया युवा संसद द्वारा आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय पर्व की भावना को जन-जन तक पहुँचाना एवं युवाओं को प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है।
विनीत:
मोरध्वज कलामंच एवं महामाया युवा संसद, रतनपुर
0 Comments