रतनपुर, छत्तीसगढ़ – मछुआ कल्याण बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष डॉ. लखन लाल धीवर का रतनपुर आगमन हुआ। अपने आगमन के उपरांत उन्होंने सर्वप्रथम माँ महामाया देवी के दर्शन किए और छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि एवं आम जनता के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर मछुआरा समाज, रतनपुर के संरक्षक श्री शिव मोहन बघेल ने माननीय उपाध्यक्ष का स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. धीवर ने मछुआ समुदाय के हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की।
बैठक में दुर्गा कश्यप (मण्डल अध्यक्ष), ज्वाला कौशिक (महामंत्री), ज्ञानेंद्र कश्यप, राज केवट, प्रमोद धीवर, मनराखन धीवर, शिव शंकर धीवर, संतोष कहारा सहित मछुआरा समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान समाज के विकास, आजीविका सुधार, जलाशयों के संरक्षण एवं युवाओं के सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विशेष रूप से विमर्श हुआ। स्थानीय लोगों ने उपाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में मछुआरा समाज को नए अवसर प्राप्त होंगे।
0 Comments