रतनपुर: बिना लाइसेंस डॉक्टरों को बैठाकर चला रहे मेडिकल स्टोरों पर प्रशासन की अनदेखी, कार्रवाई के नाम पर दुकानदारों की धमकी

रतनपुर: बिना लाइसेंस डॉक्टरों को बैठाकर चला रहे मेडिकल स्टोरों पर प्रशासन की अनदेखी, कार्रवाई के नाम पर दुकानदारों की धमकी

रतनपुर में बिना लाइसेंस डॉक्टरों को बैठाकर चलाए जा रहे मेडिकल स्टोरों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इन अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ मेडिकल स्टोर मालिकों द्वारा बिना किसी लाइसेंस के  डाक्टर को बैठा कर क्लिनिक चला रहे है, दवा परामर्श और अंदर पूरा सिस्टम बना रखा है,जिसका फायदा मेडिकल स्टोर उठा रहे है। नजदीक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी मौजूद है। जहां मेडिकल स्टोर द्वारा ग्रुप बना कर इलाज करने डॉक्टर का आने का टाइम बता कर  गरीब लोगों को ठगा जा रहा है।इस मुद्दे पर कार्रवाई की बात की जाती है, तो मेडिकल स्टोर मालिक खुद को बचाने के लिए धमकी देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इन अवैध क्लिनिक  मेडिकल स्टोर्स पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए ।
मेडिकल दुकान मालिक पत्रकार को धमकी देते फिर रहा है अगर क्लिनिक यहां से हटाया गया तो या किसी भी प्रकार का  मेडिकल में नुकसान होता है, तो इसके लिए  खुद को नुकसान पहुंचाकर  पत्रकार को जिम्मेदार ठहरा कर  फसाने की धमकी देता फिर रहा है।
रतनपुर नगर में अवैध क्लिनिक की तुरंत जांच कर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है, ताकि मेडिकल सस्टोर की आड़ में हो रही लापरवाही को रोका जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Post a Comment

0 Comments