झोलाछाप डॉक्टर पर तहसीलदार की कार्रवाई – बिना अनुमति संचालित क्लिनिक फिर हुआ सील

झोलाछाप डॉक्टर पर तहसीलदार की कार्रवाई – बिना अनुमति संचालित क्लिनिक फिर हुआ सील

रतनपुर। तहसीलदार शिल्पा भगत ने की कारवाही, रतनपुर क्षेत्र के कलमिटार में यश मेडिकल स्टोर की आड़ में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अवैध क्लिनिक  संचालित कर रहा था जिस पर शिकायत मिलते ही क्लिनिक पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। यह वही क्लिनिक है जहां पूर्व में एक ग्रामीण का इलाज किया गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। उस समय भी प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए नायब तहसीलदार डीके कोशले के द्वारा क्लिनिक को सील किया था।
हैरानी की बात यह है कि कुछ समय पश्चात बिना किसी स्पष्ट प्रशासनिक अनुमति के उक्त क्लिनिक दोबारा खोल दिया गया। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर किसके आदेश या मिलीभगत से यह क्लिनिक पुनः संचालित होने लगा?
तहसीलदार शिल्पा भगत ने मौके पर पहुंचकर पाया कि क्लिनिक एक मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। उन्होंने तत्काल उसे पुनः सील कर दिया और संबंधित दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए।
तहसीलदार भगत ने कहा, उच्च अधिकारी के आदेश पर कार्यवाही की गई ।
"स्वास्थ्य के नाम पर किसी की जान से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।"
स्थानीय परमेश्वर सतनामी ने कहा – अब तो स्थायी कार्रवाई हो
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध क्लिनिकों पर स्थायी रूप से रोक लगाई जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे छोला छाप डॉक्टरों से मुक्ति दिलाए 
ग्रामीणों की मांग

प्रशाशन करे जांच – किसके आदेश पर खुला था क्लिनिक?
प्रशासन अब यह जांच करे है कि पूर्व में सील किया गया क्लिनिक आखिर किस अधिकारी की अनदेखी या स्वीकृति से दोबारा खुल गया। दोषियों पर भी कार्रवाई हो।

Post a Comment

0 Comments