रतनपुर बना अंधेरे का कैदी – बिजली विभाग की मनमानी से त्रस्त जनता



रतनपुर बना अंधेरे का कैदी – बिजली विभाग की मनमानी से त्रस्त जनता

रतनपुर: कभी रौशनी की मिसाल रहा रतनपुर आज अंधेरे में कराह रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही और इंजीनियर राजेंद्र जगत की मनमानी ने लोगों की ज़िंदगी नर्क बना दी है। हर रोज़ घंटों की बिजली कटौती अब आम बात हो गई है, लेकिन अब तो हद ही हो गई – भीषण गर्मी में भी रहम नहीं!

धूप ऐसी कि आसमान से आग बरस रही है, ऊपर से बिजली गुल। पंखे बंद, कूलर ठप्प और लोग पसीने में तर-बतर। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बेहाल हैं, लेकिन विभाग को न कोई शर्म है, न ज़िम्मेदारी का अहसास।

लोगों का कहना है कि इंजीनियर राजेंद्र जगत खुद को राजा समझ बैठे हैं – शिकायत करो तो जवाब तक नहीं मिलता। रतनपुर के नागरिक उन्हें 'राजवंशी इंजीनियर' कहने लगे हैं, जो जनता की चीखें भी अनसुनी कर देते हैं।

अब हालात ऐसे हैं कि हर घर में रोष है, और हर दिल में सवाल – आखिर कब तक सहेंगे ये अंधेरा? कब जवाब देगा बिजली विभाग? और कब उतरेगा राजवंशी घमंड?

अगर जल्द हालात नहीं सुधरे, तो जनता का गुस्सा सड़कों पर फूटेगा – और फिर न कोई माफी चलेगी, न कोई बहाना।

Post a Comment

0 Comments