महामाया मंदिर परिसर मैदान में दुकानों में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख।

महामाया मंदिर परिसर मैदान में दुकानों में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख


रतनपुर/रतनपुर शहर के प्रसिद्ध मंदिर महामाया परिसर मैदान में स्थित दुकानों में मंगलवार रात 1 बजे अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग देर रात करीब 1 बजे लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में दुकानों में रखा सामान जलने लगा। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गई।
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू नहीं पाया चुकी जहा दुकान बनाया गया था वह त्रिपाल,लकड़ी,लोहे के एंगल से निर्माण किया गया था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट,या दुश्मनी वश जिसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बताया गया कि इतनी बड़ी परिहार में न कैमरे  का व्यवसाय न ही किसी गाड की व्यवस्था रखा गया है।
दुकानदारों का कहना है कि इस आगजनी में उनका भारी नुकसान हुआ है। कई दुकानों में गन्ना मशीन,फ्रिज,बड़ा फ्रिजर,बर्तन कूलर,खाने पीने की सामग्री, कपड़े और अन्य वस्तुएं रखी थीं, जो जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं।इस आगजनी से दुकानदारों ने प्रशाशन से इस नुकसान से सहायता की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments