पूर्व सांसद के प्रतिमा स्थापित में विवाद की स्थिति गरमाई।अनुरागी या जूदेव।

पूर्व सांसद के प्रतिमा स्थापित में विवाद की स्थिति गरमाई।अनुरागी या जूदेव।

रतनपुर /धार्मिक नगरी रतनपुर में एक राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें पूर्व सांसद एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य स्व. दिलीप सिंह जुदेव की प्रतिमा हाई स्कूल चौक में लगाने की मांग पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद रतनपुर के नीरज जायसवाल ने आपत्ति जताई है।

नीरज जायसवाल ने कहा है कि रतनपुर की रहने वाले और यहां के माटी पुत्र दो बार विधायक एवं एक बार के सांसद रहे स्व. गोदिलप्रसाद जी अनुरागी की प्रतिमा (क्षेत्रीय,नगर में जन्मे पले बढ़े)की मांग करने की जगह रतनपुर की कुछ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा की मांग हाई स्कूल चौक पर कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा है कि यहां पर आदमकद प्रतिमा का पहला अधिकार हमार रतनपुर के अनुरागी जी का है, और वह मुख्यमंत्री जी से निवेदन करेंगे कि रतनपुर के कई मोहल्लों में स्कूल बनाने वाले, कई मोहल्लों के सड़कें बनवाने वाले, कईयों के जिंदगी संवरने वाले एवं रतनपुर में रहस्य (श्री कृष्ण लीला) को जिंदा रखने वाले गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय अनुरागी जी की प्रतिमा रतनपुर में लगाने की कृपा करें।
यह विवाद रतनपुर की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला आगे कैसे बढ़ता है।

Post a Comment

0 Comments