रतनपुर में चोरी की वारदात: दो घरों के ताले टूटे, नकदी और जेवरात ले उड़े चोर
रतनपुर– शहर के रतनपुर खंडों पारा मोहल्ले में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात बीती रात हुई,।परमेश्वर सतनामी,और अजय के घर का ताला टूटा।परमेश्वर सतनामी ने बताया जब घर के परिवार के साथ सो रहे थे तभी अचानक से नींद खुलने से परछाई जैसे मेरी को नजर आई,घबराहट से परमेश्वर को जगाया औरपरमेश्वर बाहर निकलकर लोगो को जगाया जिस पर मोहल्ले के लोग जाग उठे और चर्चाओं के दौरान देखा तो अजय के घर से 2 नाग मोबाइल,चांदी के पायल चोरी हो चुका था।
परमेश्वर के घर से 65 हजार और चांदी के पाया,बच्चों के गुलग भी ले गए।
चोरों ने दोनों घरों के ताले तोड़कर अलमारियों में रखे सोने-चांदी के गहनों और नकदी 64 हजार को उड़ा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही रात्रि 1 बजे 112 पहुंची सुबह थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।
स्थानीय निवासियों में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता बढ़ गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोर पकड़ा जाएगा।
0 Comments