रतनपुर धर्मनगरी में हर्षोल्लास के साथ हुआ होलिका दहन, महिलाओं-पुरुषों ने एक-दूसरे को दी बधाई
रतनपुर। पौराणिक नगरी रतनपुर में होलिका दहन का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भव्य होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित होकर परंपरा का निर्वहन किया।
सोनारपारा में हुआ होलिका दहन पंडित केशव कुमार दुबे ने कराया विधि विधान से होलिका दहन
संध्या होते ही भक्तजन होलिका दहन स्थल पर पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक होलिका दहन किया गया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार होलिका की परिक्रमा की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, युवाओं और बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाकर होली खेली और आपसी सौहार्द का संदेश दिया। नगर के विभिन्न हिस्सों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जहां लोकगीतों और फाग गायन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
नगरवासियों ने शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होलिका दहन संपन्न कर समाज में प्रेम और एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
0 Comments